Online बिना AdSense के पैसे कैसे कमाए? Make Money Without Adsense

 

Online बिना AdSense के पैसे कैसे कमाए? Make Money Without Adsense

नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेंगे की Online बिना AdSense के पैसे कैसे कमाए?  या Internet कौन-कौन से Best make money तरीके है. जिनके Help से हम Google Adsense account बिना  approve किये पैसे कमा सकते है. इसमें से कुछ तरीके नए पुराने और कुछ तरीके ऐसे है जिनके बारे में हम थोडा कम जानते है.


Internet के माध्यम से कुछ Popular तरीके है, जिनके मदद से हम पैसा कमा सकते है.

  • कोई Product सेल करके
  • कोई Service Provide करके
  • Direct Advertisement या Ad Network के माध्यम से
  • Paid review, Content, Affiliate, Email marketing या Promotion के माध्यम से

मेरे हिसाब से Internet पर Publisher को पैसा कमाने के सबसे Best Money making tricks हैं और ज्यादातर Bloggers, Digital Marketing Executives इन्ही तरीको का Use करके पैसा कमाते है. इसमें से सबसे Easy और high revenue तरीका है Google Adsense.

लेकिन Google Adsense के अपने कुछ Strict Policies है, जिसके वजह Publishers को Approve करने में Problem होता है और बहुत से Publisher का Policy violation की वजह से Disapprove हो जाता है.

ऐसे में Publishers को बहुत Problem हो जाता है revenue generate करने में, अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ है तो यहाँ बताया गया Tips आपके लिए Help हो सकता है क्योकि यहाँ पर बात करने वाले है "Online बिना AdSense के पैसे कैसे कमाए?" और हम यहाँ पर सभी ऐसे तरीके के बारे में बात करेंगे.

Publisher's Life without Adsense:

हमारे जैसे जितने भी Bloggers है उनमे से 90% bloggers का Main Income का Source Google  Ad Network होता है. और हो भी ना क्यों?

Google Adsense से हम सबसे आसान तरीके से सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते है और Internet पर यह एक सबसे trusted तरीका है पैसा कमाने का, लेकिन अगर कल को  Policy कुछ ऐसा हो जाये की इसको Approve करने के लिए 100K Alexa Rank या डेली 10K से ज्यादा Traffic चाहिए हो क्या होगा?

अगर हमारे पास केवल Adsense ही Earning का Source हो और यहाँ Disapprove हो जाये तो हमारा क्या होगा?




जब हमारे पास Direct Bank Account में Payment Adsense से आने लागते है. तो हमें लगता है की बस अब life ऐसा चलता है. लेकिन ऐसा नहीं है हमें कभी भी एक Adsense Account के भरोषे नहीं रहना चाहिए. अगर Internet में माध्यम से लगातार पैसा कमाते रहना है या बिना Adsense account Account के पैसा कमाना है तो Internet पर मौजूद और भी बहुत से Income Source पर काम करना होगा.

हम सभी Income source पर अपना पैर तो नहीं जमा सकते है लेकिन Adsense के अलावा किसी एक या दो पर तरीको पर कामयाबी हासिल तो कर सकते है. मैंने यहाँ पर ऐसे ही कुछ Make money income source के बारे में बताने वाला हूँ जो Adsense की तरह trusted है और हम थोडा hard work करके इनसे भी पैसा कमा सकते है.

Online बिना AdSense के पैसे कैसे कमाए?

Internet पर अगर search करे "How to make Money without Google Adsense" तो हमें बहुत से तरीके मिल जायेंगे, जिनके द्वारा हम Website monetize कर सकते है. लेकिन Google Adsense से बेहतर कोई नहीं है, यहाँ पर जिन तरीको के बारे में बताऊंगा वो पूरी तरह से alternative नहीं है.

हा, But अगर हमारे पास Adsense नहीं है तो हम इनका सहारा ले सकते है पैसा कमाने के लिए,

Advertising Network:

बहुत से ऐसे Advertising Network है जिनसे हम अपने Website blog को google adsense की तरह Monetize कर सकते है और उनके ad code, banner, Width या Link add लगाकर पैसा कमा सकते है. जैसे की,


Media.net, Google Adsense के बाद सबसे Best Website advertising network है. यहाँ से हम लगभग Adsense जितना revenue generate कर सकते है. लेकिन यह केवल English publisher के लिए है. Hindi Blog को यहाँ से Monetize नहीं किया जा सकता है.

Buysellads यह भी Media.net की तरह ही है और इसे Search Engine Journal जैसे बड़े Website Use करते है. अगर Website पर Adsense Disaprove हो गया है या बार-बार try करने में पर Approve नहीं हो रहा है. तो ये भी हमारे लिए एक बेहतर Option हो सकता है.

List of Best Ad Network

1https://www.vcommission.com/
2http://www.icubeswire.com/
3https://www.optimise.co.in/in/
4https://www.media.net/
5https://www.taskbucks.com/
6https://www.admitad.com/in/
7https://www.buysellads.com/
8https://www.taboola.com/
9https://www.infolinks.com/

Affiliate Network:


Affiliate से हम सभी परचित है और हम में से बहुत से लोग Flipkart & Amazon Affiliate Network तो Use ही करते होंगे. यहाँ पर हमें Click करने के नहीं Product या Services Sale करने के पैसे मिलते है Omission के रूप में, इससे पैसा कमाने के लिए Blog/Website होना जरुरी नहीं है.

हम FacebookLinkedIn, twitter जैसे Social Networking Website या WhatsApp, Hike जैसे Personal Messaging Services का Use करके Product sale कर सकते है और पैसा कमा सकते है. लेकिन इससे पैसा कमाने के लिए थोडा hard work करना पड़ता है और लोगो को Product buy करने के लिए influence करना पड़ता है.

List of Best Affiliate Network


1https://affiliate-program.amazon.com/
2http://www.shareasale.com/
3https://affiliate.flipkart.com/
4https://www.cuelinks.com/
5http://in.clickbank.com/
6https://partnernetwork.ebay.com/
7https://www.bigrock.in/affiliate
8https://www.bluehost.com/cgi/partner
9https://in.godaddy.com/affiliate-programs

दोस्तों, अगर Adsense Approve नहीं हो रहा है या किसी वजह से Disapprove हो गया है. तो बिना Adsense Approve किये इन तरीको से हम पैसा कमा सकते है. इसके साथ जैसे-जैसे Blog का Rank और Popularity बढ़ता है वैसे-वैसे हमें Paid review या Promotion के Offer मिलते है जो हमारे Income को Double करने में मदद कर सकते है. अगर आपके पास इससे related को सवाल हो तो comment जरुर करे.


Watch This Video



Post a Comment

0 Comments